Over ₹1.15 billion approved for the construction of the Purvanchal Expressway project
Necessary orders have been issued by the Industrial Development Department in this regard
लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना ( Purvanchal Expressway project ) के निर्माण कार्य के लिए वित्तीय संस्थानों से लिए गए ऋण पर एक जनवरी, 2026 से 31 मार्च, 2026 तक की अवधि हेतु देय ब्याज के भुगतान के लिए 11559.18 लाख रुपए (एक अरब पन्द्रह करोड़ उनसठ लाख अट्ठारह हजार मात्र) की धनराशि अवमुक्त की है।
इस सम्बन्ध में औद्योगिक विकास विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है।
admin