Dehradun: Gym trainer Nadeem Ansari accused of obscenity by a Hindu student
Gym trainer Nadeem Ansari accused of obscenity by a Hindu student, Bajrang Dal activists hand him over to police
देहरादून(आरएनएस)। क्लेमनटाउन ( Clement Town ) क्षेत्र में जिम संचालक और ट्रेनर पर जिम में आने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़, अश्लील टिप्पणी और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार मूल रूप से जिला बिजनौर जिले की रहने वाली एक 21 वर्षीय छात्रा क्लेमनटाउन क्षेत्र के एक पीजी में रहकर बीसीए की पढ़ाई कर रही है। छात्रा ने बताया कि वह पिछले 15 दिनों से क्षेत्र के ही फिट एंड फाइन जिम में एक्सरसाइज के लिए जा रही थी। आरोप है कि जिम का मालिक और ट्रेनर नदीम अंसारी पिछले 10 दिनों से उसके साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था। पीड़िता का आरोप है कि ट्रेनर नदीम अंसारी उस पर लगातार उल्टे-सीधे कमेंट करता था और अश्लील बातें करता था।
विरोध करने पर वह उसे ब्लैकमेल करने लगा और संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। आरोप है कि बीते 26 दिसंबर को आरोपी ने छात्रा अश्लील हरकतें ( Bad Touch ) कीं। डरी-सहमी छात्रा ने रविवार को थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई और पुलिस को साक्ष्य के तौर पर कुछ फोटो भी उपलब्ध कराए। एसओ क्लेमनटाउन मोहन सिंह ने बताया कि शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
admin